Biology Class - 12th ( जीव विज्ञान - जंतु विज्ञान )
● निम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक उत्तर दिये गये हैं इनमें से एक सही उत्तर को चिन्हित करें -
1. पुटी कोशिका का विकास एवं अंडीकरण किस हार्मोन द्वारा नियंत्रित होता है?
(A) इस्ट्राडियोल (B) इस्ट्रोजन
(C) FSH एवं LH (D) प्रोजेस्ट्रॉन
2. शुक्राणु का एक्रोसोम किसका रूपांतरण है ?
(A) लाइसोसोम (B) ER
(C) गॉल्जी समूह (D) माइटोकोड्रिंया
3. शुक्राणु का कैपसेटाइसन कहाँ होता है ?
(A) मादा जनन नली में (B) वास डिफेरेन्स में
(C) वास इफेरेन्स में (D) योनि में
4. वृषण में सर्टोली कोशिका किस तरह की कोशिका है?
(A) नर्स कोशिका (B) प्रजनन कोशिका
(C) संवेदी कोशिका (D) कोई नहीं।
5. संतानोत्पत्ति की कार्य की क्षमता को कहते हैं-
(A) जनसंख्या वृद्धि
(B) जन्म दर
(C) बायोटिक पोटेंसियल
(D) जनसंख्या विस्फोट
6. निम्नलिखित में कौन नर से संबंधित है ?
(A) गर्भनिरोधक गोली (B) ट्यूबेक्टोमी
(C) वासेक्टोमी (D) कोई नहीं
7. निम्नलिखित में कौन-सा युग्मक को अंडवाहिनी में सीधे प्रवेश करानेवाला तकनीक है?
(A) MTS
(B) ET
(C) IVF
(D) POST
8. स्तनधारी के शुक्राणु के मध्य भाग में क्या पाया जाता है?
(A) केंद्रक (B) रसधानी
(C) माइट्रोकॉन्ड्रिया (D) सेंट्रीओल
9. मनुष्य में गुणसूत्रों की संख्या होती है-
(A) 46 (B) 44 (C) 23 (D) 22
10. निम्नलिखित में कौन-सा उभयलिंगी है ?
(A) केंचुआ (B) तिलचट्टा
(C) मेंढक (D) चूहा
11. निम्नलिखित में सबसे कम जीवन अवधि किसका है ?
(A) कौआ (B) तितली
(C) तोता (D) कछुआ
12. निम्नलिखित किस एक कोशिकीय जीव में मुकुलन (budding) होता है ?
(A) हाइड्रा (B) अमीबा
(C) यीस्ट (D) सभी
13. निम्नलिखित में से किस जीव में लैंगिक जनन होता है ?
(A) मनुष्य
(B) मेढक
(C) हाइड्रा
(D) सभी
14. दुग्धस्रवण के लिए जिम्मेदार हार्मोन है-
(A) LH (B) oxytocin
(C) progesterone (D) FSH
15. प्रसव (Parturition) के लिए जिम्मेवार हार्मोन है-
(A) oxytocin (B) FSH
(C) estrogen (D) vassopressin.
16. अंडोत्सर्ग (ovulation) के लिए जिम्मेवार हार्मोन है -
(A) LH (B) estrogen
(C) FSH (D) कोई नहीं
17. पित्त पिंडक (corpus luteum) से कौन सा हार्मोन स्रवित होता है?
(A) Progesterone
(B) Estrogen
(C) FSH
(D) LH
18. शुक्राणु का निर्माण होता है-
(A) वृषण में (B) अंडाशय में
(C) अंडवाहिनी में (D) सर्टोली कोशिका में
19. लीडिग कोशिकाओं द्वारा कौन-सा हार्मोन संश्लेषित/सुवित होता है?
(A) एंड्रोजन (B) प्रोजेस्ट्रोन
(C) LH (D) FSH
20. निम्नलिखित में कौन-सा यौन संचारित रोग है?
(A) गोनोरिया (B) क्लेमिडियता
(C) सिफिलिस (D) सभी
21. निम्नलिखित में कौन पात्रे निषेचन (In vitro fertilization) का उदाहरण है?
(A) टेस्ट ट्यूब बेबी
(B) GIFT
(C) ZIFT
(D) सभी
22. ध्रुवीय पिंड का निर्माण किस प्रक्रिया के दौरान होता है?
(A) उजेनेसिस (B) स्पर्मेटोजेनेसिस
(C) गैमिटोजेनेसि (D) स्पर्मियोजेनेसिस
23. शुक्रजनक नलिका में पाये जाने वाले पोषक कोशिकाओं को कहते हैं-
(A) सरटौली कोशिका
(B) लीडिंग कोशिका
(C) स्परमेगोनियल कोशिका
(D) इपीथिलियल कोशिका
24.कॉपर टी रोकता है-
(A) अंडोत्सर्ग (B) परागण
(C) निषेचन (D) रोपण
(A) मनुष्य
(B) मेढक
(C) हाइड्रा
(D) सभी
14. दुग्धस्रवण के लिए जिम्मेदार हार्मोन है-
(A) LH (B) oxytocin
(C) progesterone (D) FSH
15. प्रसव (Parturition) के लिए जिम्मेवार हार्मोन है-
(A) oxytocin (B) FSH
(C) estrogen (D) vassopressin.
16. अंडोत्सर्ग (ovulation) के लिए जिम्मेवार हार्मोन है -
(A) LH (B) estrogen
(C) FSH (D) कोई नहीं
17. पित्त पिंडक (corpus luteum) से कौन सा हार्मोन स्रवित होता है?
(A) Progesterone
(B) Estrogen
(C) FSH
(D) LH
18. शुक्राणु का निर्माण होता है-
(A) वृषण में (B) अंडाशय में
(C) अंडवाहिनी में (D) सर्टोली कोशिका में
19. लीडिग कोशिकाओं द्वारा कौन-सा हार्मोन संश्लेषित/सुवित होता है?
(A) एंड्रोजन (B) प्रोजेस्ट्रोन
(C) LH (D) FSH
20. निम्नलिखित में कौन-सा यौन संचारित रोग है?
(A) गोनोरिया (B) क्लेमिडियता
(C) सिफिलिस (D) सभी
21. निम्नलिखित में कौन पात्रे निषेचन (In vitro fertilization) का उदाहरण है?
(A) टेस्ट ट्यूब बेबी
(B) GIFT
(C) ZIFT
(D) सभी
22. ध्रुवीय पिंड का निर्माण किस प्रक्रिया के दौरान होता है?
(A) उजेनेसिस (B) स्पर्मेटोजेनेसिस
(C) गैमिटोजेनेसि (D) स्पर्मियोजेनेसिस
23. शुक्रजनक नलिका में पाये जाने वाले पोषक कोशिकाओं को कहते हैं-
(A) सरटौली कोशिका
(B) लीडिंग कोशिका
(C) स्परमेगोनियल कोशिका
(D) इपीथिलियल कोशिका
24.कॉपर टी रोकता है-
(A) अंडोत्सर्ग (B) परागण
(C) निषेचन (D) रोपण
25. प्राथमिक स्पर्मेटोसाइट से कितने शुक्राणु बनते है ?
(A) 8 (B) 4
(C) 3 (D) 1
26. मानव कोशिका में 23 जोड़ा गुणसूत्र पाया जाता है। नर एवं मादा में ऑटोसोम्स की संख्या बतायें।
(A) 23 जोड़ा (B) 22 जोड़ा
(C) 20 जोड़ा (D) 29 जोड़ा
27. अंडोत्सर्ग किसके प्रभाव में होता है?
(A) एल० एच० (B) एफ० एस० एच०
(C) एस्ट्रोजन (D) प्रोजेस्टेरॉन
28. Convergent evolution निम्नलिखित में से किसके द्वारा दर्शाया जा सकता है?
(A) चूहा एवं कुत्ता
(B) बैक्टीरिया एवं प्रोटोजोआ
(C) स्टार फिश एवं कट्ल फिश
(D) डॉग फिश एवं हवेल
29. रिकैपीटुलेशन मत को किसने बायोजेनेसिस का नियम कहा?
(A) हिकेल
(B) डार्विन
(C) लैमार्क
(D) यूगो डि भ्रीज
30. होमोसेपिएन्स (मानव) का विकास कहाँ हुआ ?
(A) अफ्रीका (B) एशिया
(C) यूरोप (D) आस्ट्रेलिया
31. नियोडार्विनियजम का डार्विनिज्म के सिद्धांत में मुख्य अंशदान क्या है?
(A) विभिन्नता के उदगम
(B) प्राकृतिक चयन की व्याख्या
(C) स्पीसीज निर्माण की व्याख्या
(D) आइसोलेसन की व्याख्या
32. इनमें से कौन-सा सिद्धांत विकास को जीन आवृत्ति के परिवर्तन के कारण मानता है?
(A) नव-लैमार्किज्म (B) नव-डार्विनिज्म
(C) संश्लेषणात्मक सिद्धांत (D) डार्विनिज्म
33. निम्नलिखित में से कौन मानव की सबसे नजदीकी संबंधी
(A) Cromagnon Man (B) Neanderthal man
(C) Jawa man (D) None
34. निम्नलिखित में से कौन सर्वप्रथम अपनी रक्षा के लिए खालों का इस्तेमाल करते थे?
(A) Jawa Man (B) Neanderthal Man
(C) Dryopithecus (D) Cromagnon
35. निम्नलिखित में से कौन समजात अंग है?
(A) कीट एवं चमगादड़ के पंख
(B) पक्षी एवं चमगादड़ के पंख
(C) मेढक तथा मनुष्य के अग्रबाहु की अस्थियाँ
(D) सभी
36. निम्नलिखित में से किसकी दिमागी क्षमता (Cranial capacity) 1400 C.C. होती है।
(A) Neanderthal Man
(B) Cromagnon Man
(C) Modern Man
(D) Homo errectus
37. मानव का सबसे पुराना वंशज (पूर्वज) कौन है ?
(A) Dryopithecus (B) Pithecanthropus
(C) Australopithecus (D) Zinzanthropus
38. हार्डी-वेन्वर्ग सिद्धांत को निम्नलिखित में से कौन सा घटक प्रभावित नहीं करता है?
(A) जीन प्रवाह (B) आनुवंशिक विचलन
(C) उत्परिवर्तन (D) कोई भी नहीं
39. मोइट (MOET) एक तकनीक है:
(A) मछली उत्पादन का
(B) पशु के हाइब्रीडाइजेसन का
(C) जन्म नियंत्रण का
(D) Sheep क्लोनिंग का
40. मुर्गीपालन में 'रानीखेत' बीमारी है:
(A) वायरल रोग (B) कीटाणु रोग
(C) फंगल रोग (D) परजीवी रोग
41. अधिच्छद ऊतक का कैसर कहलाता है:
(A) लिम्फोमा (B) लाइपोमा
(C) ल्यूकेमिया (D) कारसिनोमा
42. विडाल परीक्षण किसकी पुष्टि के लिए किया जाता है ?
(A) मलेरिया (B) टाइफॉयड
(C) एड्स (D) कैंसर
43. वैचुरेरिया बैंक्रौफ्टी आदमी में फाइलेरिया रोग पैदा करता है। यह किस समूह का है?
(A) प्रोटोजोआ (B) जीवाणु
(C) विषाणु (D) हेलमिन्थ
44. अत्यधिक अल्कोहल लेने से शरीर का कौन-सा अंग सबसे ज्यादा प्रभावित होता है?
(A) फेफड़ा (B) यकृत
(C) आमाशय (D) स्प्लीन
45. मलेरिया किससे होता है?
(A) जिआरडिया (B) माइक्रोप्लाज्मा
(C) प्लाजमोडियम (D) सालमोनेला
46. एड्स किससे होता है?
(A) फाज विषाणु (B) पैपिलोमा विषाणु
(C) जेमिनी विषाणु (D) रेट्रोविषाणु
47. रेट्रोविषाणुओं से इनमें से क्या होता है?
(A) गोनोरिया (B) एड्स
(C) सिफलिस (D) ट्राइकोमोनिएसिस
48. एक प्रतिरक्षी अणु में ......... होते है।
(A) एक पॉलिपेपटाइड श्रृंखला
(B) दो पॉलिपेपटाइड श्रृंखला
(C) तीन पॉलिपेपटाइड श्रृंखला
(D) चार पॉलिपेपटाइड श्रृंखला
49. अमीबा अतिसार (Ameobic dysentry) के कारक है-
(A) Amoeba proteus
(B) Entamoeba histolytica
(C) Ascaris
(D) Leishmania
50. श्लीपड (Elephantiasis) अथवा फाइलेरिया (Filaria) रोग
के कारण हैं-
(A) Wuchereria bancrofti
(B) Ascaris lumbricoides
(C) Trypanosoma
(D) Fasciola hepatica
51. टाइफाइड ज्वर के रोगजनक जीवाणु है.
(A) Salmonella typhi
(B) Streptococcus pneumoniae
(C) Haemophillus influenza
(D) Rhinovirus
52. न्यूमोनिया रोग के लिए उत्तरदायी है-
(A) Salmonella typhi
(B) Streptococcus pneumoniaeo
(C) Haemophillus influenza
(D) Plasmodium
53. प्लाज्मोडियम के कारण होने वाले रोग है-
(A) मलेरिया (B) न्यूमोनिया
(C) कुकुरखाँसी (D) सभी
54. निम्नलिखित में कौन-सा विषाणुजनित रोग है?
(A) Ranikhet
(B) Anthrax.
(C) Brucellosis
(D) Tuberculosis
55. निम्नलिखित में कौन-सा जीवाणु जनित रोग है?
(A) Cow pox
(B) Rabies
(C) Ranikhet
(D) Anthrax
56. निम्नलिखित में कौन-सा दुधारू नस्ल है?
(A) Malvi
(B) Nagori
(C) Hallikar
(D) Sahiwal
57. निम्नलिखित में कौन विदेशी नस्ल है?
(A) Jersy
(B) Holstein-friesian
(C) Ayrshire
(D) सभी
58. Indian veterinary research institute स्थित है-
(A) Izatnagar
(B) Nandi (W.B.)
(C) Peynoor (T.N.)
(D) Vishakhapatnam (A.P.)
59. निम्नलिखित में कौन-सा ऊँट (Camel) का भारतीय नस्ल है ।
(A) Bikaneri
(B) Jaisalmeri
(C) Sindhi
(D) सभी
60. निम्नलिखित में से कौन-सा मुर्गों (Chicken) का अमेरिकन नस्ल है ?
(A) New Hampshire
(B) Plymouth Rock
(C) Jersy black giant
(D) सभी
61. निम्नलिखित में कौन-सा स्वच्छ जलीय खाने योग्य मछली है ?
(A) Rohu
(B) Calbasu
(C) Catla
(D) सभी
62. निम्नलिखित में कौन-सा समुद्री खाने योग्य मछली है?
(A) Eel
(B) Pomphret
(C) Salmon
(D) सभी
63. Riboflavin कौन-सा है?
(A) Vitamin B₁₂ (B) Vitamin B₆
(C) Vitamin B₂ (D) Vitamin B₉
64. Commercial एसिटीक अम्ल का उपयोग किसको तैयार करने में होता है?
(A) Meat (B) Vinegar
(C) Wine (D) Alcohol
65. निम्नलिखित में से कौन विस्तृत रूप से जैव प्रौद्योगिकी में व्यवहृत होता है?
(A) एनोफिलीस (B) ड्रैगन फ्लाई
(C) ड्रैगन लिजार्ड (D) फ्रूट फ्लाई
66. Biotechnology द्वारा निर्मित दो विटामिन हैं-
(A) Vit. B₁₂ एवं B₆
(B) Vit. B₁₂ एवं B₂
(C) Vit. B₆ एवं B₂
(D) Vit. B₁₂ एवं B₉
67. राइबोफ्लेविन कौन-सा है ?
(A) Vitamin B₁₂
(B) Vitamin B₆
(C) Vitamin B₂
(D) Vitamin B₉
68. बछड़े के आमाशय से निष्कर्षित enzyme जिसका उपयोग पनीर निर्माण में होता है-
(A) Lactase (B) Rennin
(C) Calfine (D) Cheecin
69. हाइब्रिडोमा है-
(A) Antibiotic (B) Hybrid culture
(C) Hybrid zone (D) कोई नहीं
70. सबसे पहला स्तनधारी क्लोन कौन-सा है ?
(A) भेड़
(B) बंदर
(C) गाय
(D) बछड़ा
71. जैवप्रौद्योगिकी से निर्मित दो विटामिन कौन-सा है ?
(A) Vitamin B₁₂ एवं Vitamin B₆
(B) Vitamin B₁₂ एवं Vitamin B₂
(C) Vitamin B₆ एवं Vitamin B₂
(D) Vitamin B₁₂ एवं Vitamin B₉
72. शब्द Humulin संबंधित है-
(A) Antibiotic से (B) Sex hormone से
(C) मानव इंसुलिन से (D) एक टीका से