Biology Class - 12th ( जीव विज्ञान )
वनस्पति विज्ञान
इनमें से एक सही उत्तर को चिन्हित करें-
1. निम्नलिखित में कौन-सा पोलिकार्पिक पौधे हैं ?
(A) सेब (B) आम
(C) नारंगी (D) सभी
2. किसी सामान्य द्विबीजपत्रीय भ्रूणकोश में केंद्रिका का सामंजन होता है ?
(A) 3 +3+2 (B) 2 +4+ 2
(C) 3+2 + 3 (D) 2 +3+3
3. नरयुग्मक का द्वितीय केंद्रक से संयोजन कहलाता है।
(A) संलयन (B) जीनोगैमी
(C) त्रिसंलयन (D) कोई नहीं
4. निम्नलिखित में कौन नर लैंगिक अंग है ?
(A) अंडधानी (B) पुंधानी
(C) अंडप (D) पुंकेसर
5. निम्न पादपों में कौन-सा उभयलिंगी है ?
(A) नारियल (B) पपीता
(C) खजूर (D) कोई नहीं
6. वायुपरागण सबसे अच्छा किसमें दिखता है ?
(A) मक्का। (B) वैलिसनेरिया
(C) साल्विया (D) युक्का
7. एकबीजपत्री पौधों में ढालनुमा एक बीजपत्र पाया जाता है। जिसे कहते हैं-
(A) स्कुटेलम (B) इपीब्लास्ट
(C) टीजेलम (D) इनमें से कोई नहीं
8. परागकोष जब वर्तिकान से पहले परिपक्व होता है तो इस अवस्था को क्या कहते हैं ?
(A) एकलिंगता (B) विषमवर्तिकात्व
(C) पूर्वपुंपक्वता (D) पूर्वस्त्रीपक्वता
9. नर-युग्मक जब द्वितीय केन्द्रक से संयोजन करता है तो उसे क्या कहते हैं?
(A) संयुग्मज (B) पड़ोसी से विवाह
(C) त्रिसंयोजन (D) नहीं
10. निम्नलिखित में कौन-सा कृत्रिम गर्भाधान के तकनीक है?
(A) Artificial insemination
(B) उच्च ऊर्जायुक्त चारा
(C) उच्च नस्ल के पशु
(D) सरोगेट माता
11. निम्नलिखित में कौन-सा Living fossil है ?
(A) मॉस (B) सैक्रोमाइसिज
(C) स्पाइरोगायरा (D) साइक्स
12. एक जीन जोड़ा दूसरे जीन जोड़े के प्रभाव को दबा देता है। इस घटना को कहते हैं-
(A) एपिस्टैसिस
(B) प्रभाविता
(C) उत्परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
13. डी० एन० ए० अणु में साइटोसीन 18% है। तो एडिनिन का प्रतिशत है
(A) 64 (B) 36 (C) 82 (D) 32
14. ट्रांसफर आर० एन० ए० में पाये जाने वाले तीन क्षारकों का क्रम जो संदेशवाहक आर० एन० ए० कोडॉन से बँधता है, कहलाता है।
(A) त्रिक
(B) नॉन-सेन्स-कोडॉन
(C) ऐन्टीकोडॉन
(D) समापन कोडॉन
15. सहलग्नता समूह की संख्या उस कोशिका के लिए क्या होगी जिसमें 2n = 14 है?
(A) 5 (B) 10 (C)7 (D) 14
16. क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम में क्रोमोसोम की संख्या होती है-
(A) 47 (B) 46 (C) 45 (D) 44
17. दात्र कोशिका अरक्तता (Sickle cell anemia) में क्या होता है?
(A) β-globulin श्रृंखला की छठी स्थिति में ग्लुटामिक अम्ल का प्रतिस्थापन वैलीन द्वारा होता है।
(B) β-globulin श्रृंखला की छठी स्थिति में वैलीन का प्रतिस्थापन ग्लूटामिक अम्ल द्वारा होता है।
(C) α-globulin श्रृंखला की छठी स्थिति में ग्लुटामिक अम्ल का प्रतिस्थापन वैलीन द्वारा होता है।
(D) कोई भी नहीं
18. डाउन सिंड्रोम में क्या होता है?
(A) 21 वें गुणसूत्र की एक प्रति की अधिकता
(B) 21 वें गुणसूत्र की एक प्रति की कमी
(C) 5 वें गुणसूत्र की एक प्रति की अधिकता
(D) 5 वें गुणसूत्र की एक प्रति की कमी
19. टर्नर सिंड्रोम में क्रोमोसोम की संख्या होती है-
(A) 47 (B) 48 (C) 45 (D) 44
20. डी० एन० ए० अणु का व्यास एकरूप होता है, ऐसा किसने बताया था ?
(A) वाटसन एवं क्रीक (B) फ्रैंकलिन
(C) हरगोविन्द खुराना (D) एलटेनबर्ग
21. जीनस् जिनका जिनोटिपिक प्रभाव समान होता है जब वे अलग होते हैं लेकिन समन्वयन के द्वारा विभिन्न प्रभाव देते हैं तथा द्वितीय पीढ़ी में 9:7 अनुपात देते हैं। ऐसे जीनस को क्या कहते हैं?
(A) सप्लीमेन्टरी जीन्स (B) कंप्लीमेन्टरी जीन्स
(C) इनहीवीटरी जीन्स (D) डुप्लीकेट जीन्स
22. क्लीनेफेल्टर सिन्ड्रोम का गुणसुत्रीय विधान है-
(A) 2A + XY (B) 2A + XO
(C) 2A + XX (D) 2A + XXY
23. ट्रांसक्रिप्सन की समाप्ति इनमें से किसके द्वारा होता है?
(A) कोप्रोटीन (B) सिग्मा फैक्टर
(C) रो-प्रोटीन (D) ओमेगा फैक्टर
24. सहलग्नता समूह की संख्या उस कोशिका के लिए क्या होगी जिसमें 2n = 20 है?
(A) 5 (B) 10 (C) 15 (D) 20
25. आर० एन० ए० पॉलिमेरेज अनुलेखन हेतु कहाँ बँधता है?
(A) प्रोमोटर (B) रेगुलेटर
(C) संरचनात्मक (D) कोई नहीं
26. डी० एन० ए० में अगर एडीनीम = अ, गुअनीन-ब, साइटोसीन = स और थाइमीन = द तो इनमें से कौन सही सूत्र होगा?
(A) अ + ब = ब+ स
(B) अ + ब = स + द
(C) अ + स = ब + द
(D) अ + द = ब + स
27. जीन विनिमय किस अवस्था में होता है?
(A) जाइगोटीन (B) पैकीटन
(C) डीप्लोटीन (D) लेप्टोटीन
28. दो के लिए विषमयुग्मज कौन होगा ?
(A) RRyy (B) RrYY
(C) RrYy (D) RRYy
29. इनमें से सहलग्न रोग है-
(A) सिक्ल सेल एनीमिया
(B) फेनाइलकीटोन्युरिया
(C) हीमोफीलिया
(D) रंजकहीनता
30. एक्स-रे का अनावरण किसकी आवृत्ति बढ़ाता है ?
(A) जीन विनिमय
(B) जीन विनिमय नहीं
(C) सहलग्नता
(D) स्वतंत्र अपव्युहन
31. एकसंकर संकरण में जीनोटीपिक अनुपात है-
(A) 3:1 (B) 9:3:3:1
(C) 1: 2:1 (D) नहीं
32. युग्मन एवं प्रतिकर्षण किस एक ही सिक्के के दो पहलु हैं?
(A) सहलग्नता (B) सूत्रयुग्मन
(C) वियोजन (D) अवियोजन
33. डी० एन० ए० में एडीनिन किसके बराबर होता है ?
(A) साइटोसीन (B) गुआनीन
(C) थाइमीन (D) कोई नहीं
34. द्वितीय पीढ़ी में फनोटिपिक और जीनोटीपिक अनुपात एक जैसा होता है-
(A) एकसंकर संस्करण (B) द्विसंकरण संस्करण
(C) अपूर्ण प्रभावित (D) पूरक जीन्स
35. सिन्ड्रोम का क्या अर्थ है?
(A) रोग पीड़ित (B) रोगजनक की उग्रता
(C) दुर्दमता (D) लक्षणों का समूह
36. आपतित सौर्य विकिरण में प्रकाश संश्लेषण हेतु सक्रिय विकिरण का क्या प्रतिशत है?
(A) 100% (B) 50% (C) 1.5% (D) 2.1%
37. मेंडल के नियमों का इनमें से कौन-सा अपवाद है-
(A) प्रभाविता (B) युग्मक की शुद्धता
(C) सहलग्नता (D) स्वतंत्र अपव्युहन
38. निम्नलिखित में से कौन-सा गुणसूत्रीय विकार के उदाहरण है?
(A) डाउनसिंड्रोम
(B) टर्नर सिंड्रोम
(C) क्लाइनफैल्टर सिंड्रोम
(D) सभी
39. निम्नलिखित में कौन-सा सहलग्न रोग (sex linked inheritant disease) के उदाहरण हैं?
(A) हीमोफीलिया
(B) वर्णांधता
(C) हीमोफीलिया एवं वर्णांधता
(D) टर्नर सिंड्रोम
40. वंशागति का क्रोमोसोमवाद सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?
(A) सटन एवं बोवेरी
(B) मोरगन
(C) मेंडल
(D) डार्विन
41. DNA निम्नलिखित में से किसका खंड है ?
(A) जीन
(B) गुणसूत्र
(C) केन्द्रिका
(D) क्रोमेटिन
42. निम्नलिखित से कौन सा RNA में नहीं होता है ?
(A) Adenine (B) Guanine
(C) Thymine (D) Cytosine
43. नाइट्रोजन क्षार जो DNA में अनुपस्थित होता है-
(A) Adenine (B) Cytosine
(C) Thymine (D) Uracil
44. β-DNA के एक Helix में कितने Nucleotide होते हैं?
(A) 5 (B) 10 (C) 20 (D) 25
45. DNA में genetic information को ढोया जाता है किसके द्वारा-
(A) क्षार
(B) शर्करा
(C) फॉस्फोरिक अम्ल
(D) सभी
46. एक Nucleic acid की आधारभूत इकाई है-
(A) Nucleoside (B) Nucleotide
(C) Nitrogenous base (D) Pentose sugar
47. Adenosine निम्नलिखित में कौन-सा है?
(A) Nucleoside (B) Nucleotide
(C) Purine (D) Pyrimidine
48. निम्नलिखित में से कौन-सा Enzyme DNA खंड के जोड़ने में काम आता है?
(A) Primase (B) Ligase
(C) DNA polymerase (D) endonuclease
49. Hershy एवं Chase ने निम्नलिखित में से किस पदार्थ के उपयोग द्वारा सिद्ध किया कि DNA एक आनुवंशिक पदार्थ है?
(A) E. Coli (B) TMV
(C) T₂ bacteriophage (D) Tu phase
50. निम्नलिखित में से कौन-सा starting codon है ?
(A) AUG, GUG (B) UAA, UGA
(C) UGA, GUG (D) UAA, AUG
51. Transcription की क्रिया निम्नलिखित में से किस enzyme द्वारा शुरू होती है ?
(A) Topoisomerase (B) Ligase
(C) RNA polymerase (D) DNA polymerase
52. mRNA संश्लेषण का मुख्य जगह है-
(A) Ribosome के ऊपर (B) गुणसूत्र के ऊपर
(C) Nucleoli के अंदर (D) Nuclear sap के अंदर
53. AUG के लिए Anticodon कौन-सा है?
(A) TAC (B) UAC (C) GUC (D) UGA
54. प्रोटीन संश्लेषण के लिए Templet है-
(A) DNA (B) mRNA (C) rRNA (D) tRNA
55. Genetic code रहता है किसमें?
(A) rRNA (B) tRNA (C) rDNA (D) mRNA
56. प्रोकेरियोट्स में mRNA होता है-
(A) Monocistronic (B) Polycistronic
(C) Monokaryotic (D) replicative
57. दो पौधों के समान variety के बीच cross को कहते है-
(A) Interspecific (B) Intervarietal
(C) Intravarietal (D) Intirgeneric
58. Alnus के जड़ नोड्यूल्स में नाइट्रोजन स्थिरीकरण किसके द्वारा होता है ?
(A) क्लोस्ट्रीडियम (B) एजोराइजोबियम
(C) ब्रेडीराइजोबियम (D) फ्रेंकिया
59. वह विज्ञान जो जंतुओं को पैदा करने, संभरण, व्यवस्था तथा प्रजनन से संबंधित है-
(A) वेटेरीनरी विज्ञान (B) दुग्धशाला विज्ञान
(C) जंतु पालन (D) पशुपालन विज्ञान
60. वाहक कीट उसे कहते हैं जो-
(A) रोग फैलाते हैं (B) फसल नष्ट करते हैं
(C) रोग पैदा करते हैं (D) आदमी नष्ट करते हैं
61. निम्नलिखित में से कौन Biopesticide के अंतर्गत आता है ?
(A) वायरस एवं बैक्टीरिया
(B) वायरस, बैक्टीरिया एवं कवक
(C) वायरस, बैक्टीरिया, प्रोटोजोआ
(D) प्रोटोजोआ एवं कीट
62. Biopesticides के उपयोग द्वारा निम्नलिखित में से किसका नियंत्रण किया जाता है?
(A) कीट (B) रोग (C) घास (D) सभी
63. निम्नलिखित में कौन-सा Biofertilizer के उदाहरण है?
(A) नीला-हरा शैवाल, राइजोबिया, अन्य नाइट्रोजन स्थिरीकृत बैक्टीरिया एवं Mycorrhiza fungi
(B) नीला-हरा शैवाल, राइजोबिया एवं अन्य N₂-स्थिरीकृत बैक्टीरिया
(C) नीला-हरा शैवाल, राइजोबिया एवं Mycorrhiza fungi
(D) राइजोबिया एवं Mycorrhiza fungi
64. निम्नलिखित में कौन-सा प्रारंभिक Alcoholic bevarages है जो Fermentation द्वारा प्राप्त किया जाता है?
(A) देशी Vinegar (B) किण्वित दूध
(C) किण्वित शहद (D) बीयर
65. प्रकिण्व जो Calf के आमाशय से निष्कासित किया जाता है तथा पनीर बनाने में काम आता है-
(A) Lactase (B) Rennin
(C) Calfine (D) Cheecin
66. Grain-mesh fermentation से निर्मित undistilled alcoholic beverage है-
(A) Curd (B) Rum (C) Beer (D) Wine
67. यदि नमूना जल का BOD काफी अधिक हो, तो नमूना जल होता है-
(A) अत्यधिक प्रदूषित (B) कम प्रदूषित
(C) अप्रदूषित (D) कोई नहीं
68. निम्नलिखित में से कौन-सा बहुत पहले से Fermentation द्वारा प्राप्त alcoholic beverages है-
(A) देशी Vinegar (B) Fermented milk
(C) Fermented honey (D) Beer
69. निम्नलिखित में से कौन जैव प्रौद्योगिकी से संबंधित नहीं
(A) बायोगैस उत्पादन (B) सिवेज ट्रीटमेन्ट
(C) जैव रसायन (D) काठ seasoning
70. जीवाणु अपना बचाव विषाणु के आक्रमण से किसके स्रवण द्वारा होता है?
(A) Exonuclease (B) Endonuclease
(C) DNA Ligase (D) Gyrase
71. निम्नलिखित में किसे प्राकृतिक आनुवंशिक अभियंता कहते हैं?
(A) बैसिलस सबटाइलिस
(B) स्यूडोमोनास
(C) इस्चीरिचिया कोलाई
(D) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफैसियेन्स
72. निम्नलिखित में कौन-सा रेस्ट्रीक्सन इन्डोन्यूक्लियेज नहीं है ?
(A) इकोराइ (B) हिंड III
(C) Pst-I (D) DNAse-I
73. GM पौधे सहायक हैं
(A) फसल उत्पादन बढ़ाने में
(B) रोग-प्रतिरोधी पौधों के उत्पाद बढ़ाने में
(C) सूखा-विरोधी पौधों के उत्पादन बढ़ाने में
(D) सभी
74. PCR किसके लिए आवश्यक है?
(A) DNA संश्लेषण (B) DNA संवर्धन
(C) प्रोटीन संश्लेषण (D) अमीनों अम्ल संश्लेषण
75. इनमें से कौन-सा एनजाइम रिकम्बीनेन्ट डी० एन० ए० तकनीक हेतु डी० एन० ए० को काटता है?
(A) रेस्ट्रीक्सन एन्डोन्युक्लियोज
(B) टोपोआइसोमेरेज-I
(C) टोपोआइसोमेरेज-II
(D) लाइगेज
76. रोगमुक्त पौधे किससे प्राप्त होते हैं?
(A) Anther culture
(B) Ovary culture
(C) Shoot-apex culture
(D) Root-apex culture
77. अधिक उत्पादन देने वाले मेक्सिकन गेहूँ का रंग है-
(A) सफेद (B) गुलाबी (C) लाल (D) भूरा
78. प्रतिजैविक टेरामाइसिन प्राप्त किया जाता है-
(A) Streptomyces griseus से
(B) Streptomyces ramosus से
(C) Streptomyces venezuelae से
(D) Clostridium botulinum से
79. स्ट्रेप्टोमाइसिन किससे तैयार किया जाता है?
(A) Streptomyces griseus
(B) Streptomyces ramosus
(C) Streptomyces antibiotics
(D) Streptomyces nodosus
80. पेनिसिलीन प्राप्त किया जाता है किससे?
(A) Aspergillus fumigatus
(B) Penicillium chrysogenum
(C) Penicillium griseofulvum
(D) Streptomyces griseus
81. यीस्ट एक प्रमुख स्रोत है किसका ?
(A) Vitamin C (B) Riboflavin
(C) शर्करा (D) प्रोटीन
82. निम्नलिखित में कौन सबसे अच्छा उर्वरक है?
(A) Synthetic fertilizer
(B) Bacillus thuringiensis
(C) Azolla a Cyanobacteria
(D) सभी
83. निम्नलिखित में Probiotics हैं?
(A) सूक्ष्मजीव जो cancer उत्प्रेरक हों
(B) नए प्रकार का Food allergens
(C) जीवित सूक्ष्मजीवी भोजन पूरक
(D) सुरक्षित प्रतिजैविक
84. निम्नलिखित में से किसका उपयोग DNA cloning के vector के रूप में किया जाता है?
(A) Plasmids (B) Cosmids
(C) Viruses (D) House fly
85. 'Gene cloning' में gene taxi किसे कहते हैं?
(A) Vaccine (B) Plasmid
(C) Bacteria (D) Protozoa
86. निम्नलिखित में किसे 'Molecular scissors' कहते हैं?
(A) Hydrolases
(B) DNA polymerases
(C) Restriction endonucleases
(D) Ligases
87. निम्नलिखित में से कौन-सा genetic transfer का स्रोत नहीं है?
(A) Conjugation (B) Transduction
(C) Induction (D) Transformation
88. 'मानव' जीनोम परियोजना का खोज किया था-
(A) Collins एवम Roderick
(B) Watson एवम Crick
(C) Beadle एवम Tatum
(D) Paul Berg एवम Wollman
89. Molecular genetic engineering में किसका उपयोग होता है?
(A) Tomato (B) Tobacco
(C) Carrot (D) Arabidopsis
90. 'Viral genome' जिसे host DNA में प्रवेश कराया जाता है-
(A) Prophase (B) Prophage
(C) Bacteriophage (D) None
91. Recombinant DNA तकनीक का खोज किसने किया था?
(A) हरगोविन्द खुराना
(B) जेम्स डी० वाट्सन
(C) S. Cohen एवम Herbert Boyer
(D) Bateson एवम Hugo de vries
92. प्लाज्मिड क्या है?
(A) DNA
(B) m-DNA
(C) Circular extrachromosomal DNA in bacteria
(D) Viral RNA
93. किसी आहार श्रृंखला में सबसे बड़ी जनसंख्या किसकी होती है?
(A) उत्पादक (B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता (D) संघटक
94. आयातित सौर विकिरण में प्रकाश संश्लेषणीय सक्रिय विकिरण
(PAR) का क्या प्रतिशत है?
(A) 50% (B) 100%
(C) 1-50% (D) 2-10%
95. किसी झील में कौन-सा द्वितीयक पोषण स्तर है?
(A) मछली (B) फायटोप्लांकटन
(C) जूप्लांकटन (D) बेन्थोस
96. किसी Forest/Pond पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का पिरामिड होता है:
(A) हमेशा उलटा (B) हमेशा खड़ा
(C) वर्तुलाकार (D) खड़ा या उलटा
97. निम्नलिखित में से किसका अत्यधिक जैव मात्रा होता है?
(A) temperature जंगल
(B) ट्रोपीकल वर्षा जंगल
(C) एल्पाइन पादपी
(D) टायगा
98. किसी भी ecological पिरामिड के शीर्ष पर होता है
(A) उत्पादक (B) शाकाहारी
(C) मांसाहारी (D) कोई नहीं
99. खाद्य-श्रृंखला में सबसे अधिक आबादी किसकी है ?
(A) उत्पादक (B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीय उपभोक्ता (D) अपघटन कर्ता
100. बढ़ता त्वचा कैंसर एवं उत्परिवर्तन दर की अधिकता किसके कारण है?
(A) अम्ल वर्षा (B) ओजोन परत में कमी
(C) CO प्रदूषण (D) CO₂ प्रदूषण
101. किसी झील में द्वितीय ट्रॉफिक स्तर क्या है ?
(A) फाइटोप्लैंक्टन (B) जुप्लैंकटन
(C) बेन्थौस (D) मछलियाँ
102. एक पारिस्थितिक तंत्र में परिवर्तन नहीं होता क्योंकि यह रहता है-
(A) समस्थिति (B) असंतुलित
(C) अल्प प्रकाश (D) अल्प अवयव
103. भोजन श्रृंखला में सबसे ज्यादा जनसंख्या किसका है?
(A) उत्पादक (B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता (D) अपघटक
104. द्वितीयक उपभोक्ता है।
(A) शाकाहारी (B) उत्पादक
(C) मांसाहारी (D) नहीं
105. वैसा संबंध जिसमें एक को लाभ तथा दूसरे को न तो लाभ और न ही हानि हो, कहलाता है-
(A) Amensalism (B) Parasitism (परजीविता)
(C) Commensalism (D) Symbiosis
106. माइकोराइजा दर्शाता है-
(A) Amensalism (B) परजीविता
(C) Commensalism (D) Mutualism
107. लाइकेन किस दो जीवों के बीच का संबंध है?
(A) शैवाल एवं शैवाल
(B) शैवाल एवं फफूंद
(C) शैवाल एवं उच्च पादप के मूल
(D) फफूंद एवं फफूंद
108. किसे Succulent मरुभेदी (Xerophyte) कहते हैं?
(A) Calotropis (B) Agave
(C) Acacia (D) Cappar
109. Sea anemone एवं Hermit crab के बीच का संबंध है-
(A) Symbiosis (B) Mutualism
(C) Commensalism (D) Parasitism
110. एक परजीवी, जो पोषक के ऊतक में वास करता हो, कहलाता है-
(A) Ectophyte (B) Endophyte
(C) Epiphyte (D) कोई नहीं
111. एक छोटा स्वतंत्र-उत्प्लावी (free floating) जीव जो जल के तल पर रहता हो, कहलाता है-
(A) Phytoplankton (B) Symbionts
(C) Benthos (D) Zooplankton
112. एक प्रकार के Individual species जो एक खास समय में खास भौगोलिक क्षेत्र में रहता हो, कहलाता है-
(A) Co समुदाय (B) समष्टि
(C) Species (D) बायोम (Biome)
113. मरोद्भद् (Xerophyte) के गुण है-
(A) सिकुड़ा हुआ रंध (Stomata)
(B) गहरे मूल
(C) मोटा cuticle
(D) सभी
114. एक खाद्य श्रृंखला में निम्नलिखित में सर्वाधिक संख्या किसकी होती है?
(A) उत्पादक (B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता (D) अपघटक
115. एक झील में द्वितीय पोषण स्तर होता है-
(A) पादप प्लवक (B) प्राणिप्लवक
(C) नितलक (Berthos) (D)मछलियाँ
116. द्वितीयक उत्पादक है-
(A) शाकाहारी (B) उत्पादक
(C) मांसाहारी (D) उपरोक्त कोई भी नहीं
117. प्रासंगिक सौर विकिरण में प्रकाश-संश्लेषणात्मक सक्रिय विकिरण का क्या प्रतिशत होता है?
(A) 100%
(B) 50%
(C) 1-5%
(D) 2-10%
118. एक पोषक स्तर से दूसरे में ऊर्जा का स्थानांतरण होता है-
(A) 5% (B) 10% (C) 20% (D) 25%
119. निम्नलिखित में कौन-सा अपघटक (decomposer) है?
(A) Autotrophs (B) Autoheterotrophs
(C) Organotrophs (D) Heterotrophs
120. निम्नलिखित में कौन-सा wavelength का range है प्रकाशसंश्लेषी सक्रिय विकिरण के लिए?
(A) 340-450 nm (B) 400-700 nm
(C) 500-600 nm (D) 450-950 nm
121. किसी Grassland ecosystem में संभावित उच्चतम मान किसका होता है?
(A) तृतीयक उत्पादन का
(B) कुल उत्पादन का
(C) Net production का
(D) द्वितीयक उत्पादन का
122. तालाब द्वारा प्रदर्शित पारिस्थितिकी तंत्र को कहते है-
(A) Lentic
(B) Lotic
(C) Xeric
(D) Benthic
123. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक उपभोक्ता है?
(A) कीट एवं पशु (B) Eagle एवं साँप
(C) जलीय कीट (D) साँप एवं मेढक
124. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है-
(A) केरल में (B) कर्णाटक में
(C) बंगाल में (D) आसाम में
125. सबसे पहला राष्ट्रीय उद्यान है-
(A) पेरियार सेंक्च्यूरी
(B) काजीरंगा नेशनल पार्क
(C) कॉरबेट नेशनल पार्क
(D) अनामलाईका
126. सबसे अधिक endangered species किस समूह में होते हैं?
(A) मछली
(B) सरिसृप
(C) पक्षी
(D) स्तनधारी
127. Eutrophication से किसमें कमी आती है?
(A) घुलित हाइड्रोजन में
(B) घुलित लवण में
(C) घुलित ऑक्सीजन में
(D) सभी
128. ओजोन छिद्र के जिम्मेदार सबसे प्रमुख देश है -
(A) USA
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) जापान
129. भारतवर्ष में मिथेन का प्रमुख स्रोत है-
(A) ईख का खेत (B) धान का खेत
(C) गेहूँ का खेत (D) फल का बाग
130. जल प्रदूषण के सामान्य Indicator organism हैं -
(A) Chloreal vibrio
(B) Entamoeba histolytica
(C) Salmonella typhi
(D) Escherichia coli
131. वर्णक जो पौधों को पराबैंगनी विकिरण प्रभाव से बचाता है-
(A) क्लोरोफिल (B) जैन्थोफिल
(C) फाइकोसायनिन (D) कैरोटिनायड
132. भारतवर्ष में Biosphere Reserve Project कब शुरू हुआ?
(A) 1984 (B) 1985
(C) 1986 (D) 1987
133. बाँदीपुर राष्ट्रीय पार्क किससे संबंधित है।
(A) मोर
(B) हिरण
(C) बाघ
(D) हाथी
134. एक जलीय पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का पिरामिड होता है-
(A) हमेशा upright (B) हमेशा inverted
(C) bell-shaped (D) कोई नहीं
135. गंधक (sulphur) का सबसे बड़ा Reservoir है-
(A) वायुमंडल (B) चट्टान
(C) समुद्र (D) Lake
136. किसी desert grassland में पर्याप्त जंतु होते है-
(A) Arboreal (B) दिनचर
(C) जलीय (D) Fossorial
137. किसी आहार श्रृंखला में ऊर्जा स्थानांतरण के 10% नियम
को किसने दिया?
(A) Stanley (B) Tranley
(C) Lindemann (D) Weismann
138. विभिन्न पोषण स्तर में ऊर्जा के हस्तांतरण को कहते हैं-
(A) Bioenergetics
(B) Biosystem
(C) Geobiocoenosis
(D) Holocoenosis
139. सबसे अधिक जैवविविधता पाया जाता है-
(A) Tropical rainforest में
(B) Temperate rain forest में
(C) Mangrove vegetation में
(D) टुंड्रा प्रदेश में
140. निम्नलिखित में से कौन-सा आधुनिक खोजा हुआ पारिस्थितिक तंत्र है?
(A) Vent
(B) क्रेटर
(C) टुंड्रा
(D) आइसबर्ग